फरीदाबाद, 24 दिसम्बर: थाना सुरजकुंङ में भुपेन्द्र निवासी म.न. 114, प्रेम पब्लिक स्कूल, दयाल नगर ने एक शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह आटो चलाते हैं। 20 दिसम्बर 2024 को लगभग 3:20 PM पर वह अपना आटो पाली से सवारी छोड़कर घर लौट रहे थे। जब वह पाली से एम.वी.एन चौक के बीच में आटो खड़ा करके बाथरूम गए, तो लौटने पर आटो वहां से गायब था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी आटो चोरी कर ली थी। इस शिकायत पर थाना सुरजकुंङ में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर 65 की कार्रवाई
मामले की जांच करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी चमन, निवासी गली नं. 2, उंचा गाँव, राठोड चौक, बल्लबगढ़ को शाहपुरा रोड, ऊंचागांव से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी किया गया आटो भी बरामद किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी और आपराधिक रिकॉर्ड
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी पर पहले भी दो मामले वाहन चोरी और एक मामला अवैध हथियार रखने का दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।