Faridabad: बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर मुकदमा दर्ज, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। समाज शिक्षा पंचायत अधिकारी राजेश पाराशार की शिकायत पर डबुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है। पाली बारात घर पर बिना अनुमति के बीजेपी पार्टी का चुनाव संबंधित झंडा-पोस्टर लगाया गया था। 17 मई को इस बाबत प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
फरीदाबाद। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। समाज शिक्षा पंचायत अधिकारी राजेश पाराशार की शिकायत पर डबुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पाली बारात घर पर बिना अनुमति के बीजेपी पार्टी का चुनाव संबंधित झंडा-पोस्टर लगाया गया था। 17 मई को इस बाबत प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनकी ओर से इसका जबाव नहीं मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गयाहै।
बता दें कि इस तरह के विज्ञापन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का यह पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।