फरीदाबाद ब्लाइंड मर्डर केस: हत्या कर फेंकी लाश, फिर लिव इन पार्टनर की रकम से गुरुग्राम के मॉल में खोला सलून

 हरियाणा के फरीदाबाद में 21 मार्च को एक युवती की लाश मिली थी। इस ब्लाइंड मर्डर केस को आखिर पुलिस ने अब सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का नाम रेणू था और वह उत्तर प्रदेश के बस्ती की रहने वाली थी।

फरीदाबाद: छायंसा में केजीपी पुल यमुना नहर के पास 21 मार्च को युवती का शव मिला था। पता चला है कि लिवइन पार्टनर ने हत्या की, फिर युवती के अकाउंट से करीब 30 लाख रुपये निकालकर गुड़गांव के एक मॉल में पार्टनरशिप में सलून और स्पा सेंटर खोल लिया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने युवती के लिवइन पार्टनर व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने रस्सी से गला दबाकर युवती की हत्या की थी। सामने आया कि दीपक और रेणू (24) छह साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों लिवइन में रहे थे। मूल रूप से यूपी के बस्ती जिले की निवासी रेणू करीब तीन साल गुजरात में रही। कुछ महीने पहले ही वह वापस गुड़गांव आई और दोनों साथ रहने लगे। स्पा सेंटर चलाने वालीं रेणू ने मकान खरीदने के लिए 30 लाख रुपये जुटाए थे।

अहमदाबाद से लौटकर उसने गुड़गांव में अपार्टमेंट खोजने का काम शुरू किया। उसने दीपक को इस बारे में बताया था। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी। ऐसे में वह परिवार के लिए गुड़गांव में फ्लैट खरीदना चाहती थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.