Faridabad Accident: मुजेसर थाना एरिया में करंट लगने से दो लोगों की मौत, हादसे में एक घायल

फरीदाबाद शहर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुजेसर थाना एरिया में एक बन रही फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर की करंट लगने के कारण मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। मरने वाले दोनों व्यक्ति बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे। जो घायल है उसका इलाज जारी है।

फरीदाबाद। मुजेसर थाना एरिया में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम करते समय दो मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

लोहे का पाइप छत पर चढ़ाते हुए हाई टेंशन को छूआ
बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले रंजीत शैलेन्द्र और लक्षमण बल्लभगढ़ चावला कालोनी में रहते हैं। तीनों मुजेसर थाने के सामने फैक्ट्री में सेटरिंग का काम कर रहे थे। उसी दौरान लोहे का पाइप छत पर चढ़ाते हुए हाई टेंशन को छू गया।

दो लोगों की मौत, एक घायल
इस दौरान रंजीत ओर शैलेन्द्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि लक्षमण गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.