Faridabad Accident: स्कूल बस के ड्राइवर ने मारी टक्कर, महिला की मौत; खून के निशान बयां कर रहे खौफनाक दास्तां

फरीदाबाद में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया गया कि एक स्कूल बस ने महिला को टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौत हो गई। इतना ही नहीं बस की एक कार और ट्रॉले भी टक्कर हुई। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से जानिए पूरी घटना के बारे में।
फरीदाबाद। फरीदाबाद जनपद में सूरजकुंड थाना क्षेत्र में अनखीर चौक पर बुधवार सुबह स्कूल बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई। हादसे में स्कूल बस का ड्राइवर समेत लोग घायल भी हुए हैं। बताया गया कि हादसे में मरने वाली महिला कार में सवार थी।
पुलिस की जांच में पता चला कि महिला को टक्कर मारने के बाद स्कूल बस ने कार में टक्कर मारी और फिर ट्रॉले से जाकर टकरा गई। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
बस के शीशे भी टूट गए
हादसे में बस के सभी कांच के शीशे भी टूट गए। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सूरजकुंड थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रॉला को सड़क से हटवाया।
बताया गया कि इस हादसे में स्कूल बस का डाइवर अमान सिंह, हेल्पर मिथुन और महिला अटेंडेंट भारती घायल हो गए हैं। तीनों ही झांसी के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, आयशर स्कूल की यह बस बच्चों को लेने के लिए सैनिक कॉलोनी जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.