Faridabad Accident: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति और दो बच्चे घायल

Faridabad Crime News फरीदाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका परिवार घायल हो गया। दक्षिणी दिल्ली के मोलड़बंद से फरीदाबाद के सेक्टर-37 में दशहरा मेला देखने आए बाइक सवार परिवार को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति व दो बच्चे घायल हैं।

फरीदाबाद। दक्षिणी दिल्ली के मोलड़बंद से फरीदाबाद के सेक्टर-37 में दशहरा मेला देखने आए बाइक सवार परिवार को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति व दो बच्चे घायल हैं। सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने आरोपित गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
उधर मौके से पीड़ित की बाइक को किसी ने चोरी कर लिया। पुलिस बाइक की भी तलाश कर रही है। सराय ख्वाजा थाने में तीसरा 60 फुटा रोड, मोलड़बंद, बदरपुर दिल्ली के रहने वाले राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वह कजारिया टाइल की कंपनी में ड्राइवर है।

कार ने पीछे स मारी टक्कर
12 अक्टूबर को वह धर्मपत्नी रीना नेगी, आठ साल की बेटी रुकमणी, पांच साल के बेटे शिवांश के साथ बाइक पर सेक्टर-37 में लगे दशहरा मेला में आया था। मेले में शामिल होने के बाद देर शाम वह परिवार को लेकर वापस जा रहे थे। बाईपास रोड पर सेक्टर-37 सीएनजी पंप के पास एक गाड़ी बोलेरो पल्ला पुल की तरफ से आई। उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मारी।

महिला को मृत किया घोषित टक्कर लगते ही वह और परिवार के सदस्य सड़क पर गिर गए। मौके पर काफी लोग आ गए। उन सभी को पास में यूनिवर्सल अस्पताल में लेकर गए। पत्नी रीना को अधिक चोट लगी थी। इस कारण उसे बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पत्नी को दिल्ली के अपोलो अस्पताल लेकर गए, वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.