Faridabad Accident: दोस्त की शादी अटैंड करने आए युवक की सड़क हादसे में मौत, ट्रैक्टर-टैंकर की टक्कर से हुआ हादसा
फरीदाबाद शहर के सोहना रोड पर एक ट्रैक्टर-टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके मामा का बेटा अंबिका सिंह उर्फ सूरज उसके घर पर दोस्त के साले की शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ था।
फरीदाबाद। सोहना रोड पर ट्रैक्टर-टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
एनआईटी के 33 फुट रोड निवासी राजकिशोर सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उसके मामा का बेटा अंबिका सिंह उर्फ सूरज उसके घर पर दोस्त के साले की शादी अटैंड करने के लिए दिल्ली से फरीदाबाद आया था।
ट्रैक्टर-टैंकर चालक ने युवक के बाइक को मारी टक्कर
शादी अटैंड करके रात को सोहना रोड से होते हुए सरूरपुर से बल्लभगढ़ अपनी मोटरसाइकिल से घर की तरफ जा रहे थे। सोहना रोड पर सरूरपुर तथा नंगला के बीच पहुंचे तो एक ट्रैक्टर-टैंकर चालक ने अंबिका की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
आरोपी चालक घटनास्थल से हुआ फरार
टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गया। उसके सिर में काफी चोट आई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। उसने अपने भाई को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आकर मृतक के भाई के बयान नोट किए। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर-टैंकर बरामद कर लिया है। आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।