मीरापुर के किड्स केयर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठवीं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा सातवीं के बच्चों ने कक्षा आठवीं के बच्चों को विदाई पार्टी दी। विदाई पार्टी में कक्षा आठवीं और कक्षा सातवीं के बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया और कक्षा आठवीं के बच्चों को बीते हुए स्कूल में एक-एक पल को याद कराया।
कक्षा आठवीं के बच्चों की एक क्विज प्रतियोगिता कराई गई जिसके परिणाम स्वरूप कक्षा आठवीं के मिस्टर फेयरवेल आहदऔर मिस फेयरवेल सुहाना रही। वहीं दूसरी और स्कूल में हर एक प्रतियोगिता में भाग लेने और हर कार्यक्रम में अव्वल रहने वाले वंश सैनी और माही सैनी मिस्टर और मिस किड्स केयर रहे। कक्षा आठवीं के बच्चों के लिए मनमोहक खेल भी कराए गए। साथ में ही बच्चों को स्कूल प्रधानाचार्य श्री मंजू डागा जी, स्कूल प्रबंधक विभोर डागा जी , सरिता डागा जी और करुणा महेश्वरी ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।