देव किड्स डिफ्रेंस मालाखेड़ा में 6वें बैच का विदाई समारोह संपन्न

मुख्य अतिथि ने बच्चों को नवोदय परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दी

मालाखेड़ा : देव किड्स डिफ्रेंस मालाखेड़ा ने आज अपने 6वें बैच के विधाई समारोह का आयोजन किया, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल की तैयारी कर रहे बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भीम सिंह चौधरी, प्राचार्य राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल केरवा और श्री बलवीर सिंह चौधरी, अध्यापक सीनियर सेकेंडरी स्कूल केरवा जाट ने उपस्थित होकर बच्चों को 18 जनवरी को होने वाली जवाहर नवोदय परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दीं। साथ ही बच्चों को माला और पेन देकर उनका सम्मान किया।

शिक्षक ने बच्चों की मेहनत और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

देव किड्स डिफ्रेंस के व्यवस्थापक और मैथ के विशेषज्ञ छोटे भाई बने सिंह चौधरी ने इस मौके पर कहा कि इस बार परिणाम अच्छा रहेगा, क्योंकि बच्चों ने रात-दिन मेहनत की है। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

देव किड्स डिफ्रेंस: छोटे बच्चों के लिए एक अनोखा संस्थान

देव किड्स डिफ्रेंस मालाखेड़ा बच्चों को सफलता की ओर अग्रसर करने के लिए अपनी पूरी मेहनत और समर्पण से काम करता है। यहां बच्चों को सही दिशा और मार्गदर्शन मिलता है, जिससे वे अपनी मंजिल तक पहुँचने में सक्षम होते हैं।

समारोह के अंत में देव किड्स डिफ्रेंस के सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.