पंजाब की मशहूर अभिनेत्री सोनिया मान आम आदमी पार्टी में हुईं शामिल

पंजाब की प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनिया मान ने राजनीति में कदम रखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है। आज सुबह 10 बजे, पंजाब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनकी पार्टी में आधिकारिक रूप से एंट्री हुई। इस मौके पर केजरीवाल ने सोनिया मान को सिरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया।

पहले भी अरविंद केजरीवाल से मिल चुकी हैं सोनिया मान
गौरतलब है कि इससे पहले भी सोनिया मान दिल्ली में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर चुकी हैं। उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिससे उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।

पार्टी को युवाओं के बीच मिलेगा फायदा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सोनिया मान के “आप” में शामिल होने से पंजाब में पार्टी को मजबूती मिलेगी। खासतौर पर युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए, यह कदम पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.