तिजारा: प्रजापति समाज की कार्यकारिणी का विस्तार 30 मार्च को सुबह 10:00 बजे बीबीरानी माता मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा। यह जानकारी प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष सतपाल प्रजापत ने दी, उन्होंने बताया की इस बैठक में जिला खैरथल तिजारा के सभी प्रजापति समाज के बंधु गण बैठक में जरूर पहुंचे। बैठक को सफल बनाने के लिए प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष सतपाल प्रजापत के नेतृत्व में टीम गठित कर गांव-गांव ढाणी ढाणी में प्रचार प्रसार किया जा रहा है, और बीबीरानी माता के मंदिर में 30 मार्च रविवार को एक आवश्यक बैठक रखी गई है, जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।