मिर्जापुर मानवाधिकार जिलाध्यक्ष मधुकर मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर से रवि यादव की रिपोर्ट।
आज मिर्जापुर जनपद में मानवाधिकार परिषद द्वारा कार्यकारिणी बैठक रमईपट्टी स्थित हवेली कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुआ। बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों द्वारा मनवाधिकार परिषद द्वारा चलाये जा रहे अनवरत गैर राजनैतिक एवं निःस्वार्थ समाज सेवा करने का संकल्प लिया गया तथा आगामी नवरात्री मेला विन्ध्याचल में भी सेवा करने का निर्णय लिया गया। समस्त पदाधिकारियों द्वारा जनपद को क्राइम मुक्त करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित मानवाधिकार परिषद के जिलाध्यक्ष मधुकर मिश्रा (शिवम् ) महासचिव सालिक राम दूबे, उपाध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष अभिजीत डोमिनिक, संगठन सचिव बृजेशचन्द्र द्विवेदी, मीडिया प्रभारी मनीष पाण्डेय, प्रवक्ता अभिषेक पाण्डेय, आई०टी० सेल प्रभारी अभिनव पाण्डेय, जिला मंत्री अतीश दूबे, युवा सचिव हर्ष तिवारी, युवा सचिव मंगल मिश्रा, युवा सचिव विपिन यादव आदि सभी पदाधिकारियों की माला पहना कर पद सौंपते हुये उन्हें बधाई दी गयी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.