रामपुर. महाविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली की ऑड सेमेस्टर मुख्य परीक्षा 2023-24 चल रही है। जिसका संचालन प्रतिदिन तीन पाली मॉर्निंग शिफ्ट प्रातः 8:30 से 10:30बजे दूसरी पाली 11:30से 1:30 बजे तक एवं तीसरी पाली 2:30से 4:30 बजे तक प्रतिदिन किया जाएगा। दिनांक 16/12/23 को दूसरी पाली में पंजीकृत कुल 698 अभ्यर्थियों में से 681उपस्थित रहे एवं 17अनुपस्थित रहे।
इस अवसर प्राचार्य महोदया ने अवगत कराया की परीक्षा आरंभ होने 30 मिनट पूर्व पृक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, साथ ही परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच एवं कोई भी प्रतिबंधित सामग्री केंद्र में लाना वर्जित है।