भारत में हर साल लाखों स्मार्टफोन चोरी होते हैं: स्मार्टफोन चोरी-गुम होने पर घबराएं नहीं, मिल सकता है फोन, CEIR पोर्टल से ब्लॉक करें IMEI नंबर

नई दिल्ली। भारत में हर साल लाखों की संख्या में स्मार्टफोन चोरी या गुम हो जाते हैं। ऐसे में लोग अक्सर घबरा जाते हैं और उम्मीद छोड़ देते हैं कि उनका फोन कभी वापस मिलेगा। लेकिन अब टेक्नोलॉजी के इस दौर में सरकार ने एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है जो आपके चोरी या गुम हुए फोन को वापस लाने में मदद कर सकता है।

भारत सरकार द्वारा विकसित CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के जरिए कोई भी नागरिक अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करा सकता है। इसके लिए आपको अपने फोन का IMEI नंबर और अपना मोबाइल नंबर पोर्टल पर दर्ज करना होता है।

जैसे ही आप फोन को CEIR पोर्टल के माध्यम से ब्लॉक कराते हैं, उस डिवाइस का नेटवर्क एक्सेस बंद हो जाता है। यानी कोई भी व्यक्ति उस फोन में सिम डालकर कॉल, मैसेज या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकता। इतना ही नहीं, यदि कोई उस ब्लॉक किए गए फोन का उपयोग करने की कोशिश करता है, तो उसकी जानकारी सीधे पुलिस विभाग को मिल जाती है।

इस प्रक्रिया से पुलिस के लिए अपराधी तक पहुंचना आसान हो जाता है और फोन को बरामद करने की संभावना बढ़ जाती है।

क्या करें जब फोन चोरी हो जाए?

सबसे पहले नजदीकी थाने में जाकर FIR दर्ज कराएं।

फिर CEIR पोर्टल (https://www.ceir.gov.in/) पर जाएं।

FIR की कॉपी, IMEI नंबर, मोबाइल नंबर, और पहचान पत्र जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

“Block your lost/stolen mobile” ऑप्शन पर क्लिक करके डिवाइस को ब्लॉक करें।

कैसे जानें IMEI नंबर?
अपने मोबाइल की डायल स्क्रीन पर *#06# डायल करें। IMEI नंबर स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे कहीं सुरक्षित नोट कर लें, ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से मिल सके।

अगर कभी आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाए, तो घबराने के बजाय इस सरकारी सुविधा का उपयोग करें — आपका स्मार्टफोन वापस मिल सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.