प्रत्येक पात्र को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ:सुरेंद्र नागर

योजनाओं से आमजन के जीवन में आ रहा सकारात्मक बदलाव

सिकंदराबाद। क्षेत्र के गांव पिलखनवाली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ,पूर्व विधायक बिमला सिंह सोलंकी ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।इस दौरान सांसद व पूर्व विधायक ने नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन और महिलाओं की गोद भराई भी की। सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचने के उद्देश्य से काम कर रही है। इन योजनाओं के प्रति जागरूकता और जन भागीदारी के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।पूर्व विधायक बिमला सोलंकी ने कहा कि विकसित राष्ट्र को बनाने की दिशा में जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उसी के रूप में यह विकसित भारत यात्रा निकाली जा रही है। देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को सरकार की योजनाओ का लाभ मिला है। कार्यक्रम का संचालन डॉ रामपाल सिंह परिहार ने किया। अतिथियों ने पात्रों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाणपत्र, उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर वितरित किए। विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। इस मौके पर भाजपा नेता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.