ऐलनाबाद 8 मार्च (एम पी भार्गव ): खारिया के नजदीक बहने वाली सदेवा माइनर के नवनिर्माण सामग्री के गड़बड़झाला मामले की जांच करने के लिए विभागीय टीम शुक्रवार दोपहर को मौका पर पहुंची । इस टीम में कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार शर्मा उपमंडल अभियंता नरेश कुमार के अलावा जिला कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य एवं भाजपा नेता बलवान जांगड़ा शहरी निकाय अध्यक्ष ललित पोपली बलविंद्र खन्ना मौजूद रहे । खारिया के नजदीक सदैव माइनर के नवनिर्माण की जांच करने पहुंची टीम में कार्यकारी अभियंता संदीप शर्मा ने किसानों को साथ लेकर नवनिर्मित नहर का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कई जगह पर कमियां पाई । जिसे लेकर कार्यकारी अभियंता संदीप शर्मा ने ठेकेदार को फटकार लगाई तथा नहर के निर्माण में प्रयुक्त की गई सामग्री के सैंपल लेकर जांच के आदेश दिए । इस मौके पर किसान भूप सिंह मुखराम सहित कई लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने नहर के निर्माण में लापरवाही बरती है जिसके कारण कई जगह पर दरारें आ गई हैं। किसानों ने अधिकारियों को बताया कि निर्माण के दौरान ठेकेदार व विशेषज्ञ मौके पर नहीं आए जिसके कारण निर्माण का कार्य मजदूरों के हाथों में रहा । किसने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्यकारी अभियंता ने किसानों की मांग के अनुसार सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए । वहीं इस बारे में सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता पवन भारद्वाज से बात करनी चाहिए तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की । जिसके कारण लापरवाह अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी नहीं मिली ।