रामपुर: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय निबंध, भाषण और काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय रज़ा इंटर कॉलेज, रामपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, नोडल अधिकारी नंद किशोर कलाल (मुख्य विकास अधिकारी, रामपुर), समन्वयक मुन्ने अली (जिला विद्यालय निरीक्षक, रामपुर) और सह-समन्वयक डॉ. जागृति मदान धींगड़ा (प्राचार्य, राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर) के मार्गदर्शन में हुआ।
निबंध प्रतियोगिता के विजेता
कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित अटल जी एवं सुशासन विषयक निबंध-लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नीसु कुमारी (राजकीय इंटर कॉलेज, शाहबाद, रामपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कु. नंदनी यादव (श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज, बिलासपुर, रामपुर) ने द्वितीय और कु. सानिया सागर (कन्या इंटर कॉलेज, खारी कुआं, रामपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता के विजेता
अटल जी एवं सुशासन विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कु. शगुन (इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रामपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोहित सोनी (राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर) ने द्वितीय और कु. प्रभजीत कौर (राजकीय महाविद्यालय, रज़ानगर, स्वार, रामपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
काव्य-पाठ प्रतियोगिता के विजेता
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आयोजित काव्य-पाठ प्रतियोगिता में कु. इफरा (राजकीय ज़ुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज, रामपुर) ने प्रथम, सलीम (राजकीय इंटर कॉलेज, शाहबाद, रामपुर) ने द्वितीय और कु. रिया कायनात (राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं का सम्मान समारोह
कलेक्ट्रेट सभागार, रामपुर में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर विधायक आकाश सक्सेना, सुनीता सैनी (सदस्य, राज्य महिला आयोग), नंद किशोर कलाल (मुख्य विकास अधिकारी, रामपुर), मोहन लाल सैनी (अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, रामपुर), मुन्ने अली (जिला विद्यालय निरीक्षक, रामपुर) और डॉ. जागृति मदान धींगड़ा (प्राचार्य, राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर) द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नगर विधायक का संबोधन
कार्यक्रम के अंत में नगर विधायक आकाश सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और उसे विकसित करने का अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि अटल जी के जीवन और उनके विचारों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि हम अपने समाज को और अधिक सशक्त बना सकें।
समारोह के अंत में विजेताओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को दिया और भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में अधिक सक्रिय भागीदारी की इच्छा व्यक्त की।