समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए हर पात्र तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें: संभागीय आयुक्त
संभागीय आयुक्त ने फार्मर रजिस्ट्री शिविर बनार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
कोटपूतली: संभागीय आयुक्त पूनम ने शुक्रवार को कोटपूतली तहसील की ग्राम पंचायत बनार में एग्री स्टेक योजना के तहत आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद रहीं।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचना चाहिए और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शिविर की व्यवस्थाएं और अधिक सुगम बनाएं।
फार्मर रजिस्ट्री के लाभों को किसानों तक पहुँचाने के निर्देश
संभागीय आयुक्त ने कार्मिकों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी लेकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के तहत मिलने वाले 11 अंकों के यूनिक आईडी के लाभों को सरल भाषा में समझाने के निर्देश दिए। इस प्रणाली के तहत किसानों को आधार से जुड़ी फार्मर आईडी मिलेगी, जिसके माध्यम से वे विभिन्न कृषि योजनाओं का सरलता से लाभ उठा सकेंगे। इसमें बेहतर कृषि निवेश, कृषि विशेषज्ञों से मार्गदर्शन, फसल बीमा, आपदा प्रबंधन सहायता, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, कृषि ऋण और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
कृषि और अन्य विभागों की सेवाओं का जायजा
संभागीय आयुक्त ने शिविर में कृषि, पशुपालन, चिकित्सा और अन्य विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया और हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एलईडी के माध्यम से किसानों को फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के बारे में सूचना प्रसारित करने और वीडियो के माध्यम से फार्मर आईडी के लाभों को समझाने की सराहना की।
शिविर में किसानों को जागरूक करने का आह्वान
संभागीय आयुक्त ने किसानों से कहा कि वे शिविरों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी फैलाएं और अपने परिवार के सभी खातेदारों और परिचितों की फार्मर आईडी बनवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं और कार्यक्रमों की गुणवत्ता के साथ क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निर्देशों के तहत पुख्ता तैयारियों का ध्यान रखने की बात कही
जिला कलक्टर ने शिविर में रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली और अधिकारियों को पुख्ता तैयारियों के साथ अतिरिक्त मैन पावर और उपकरणों का बैकअप तैयार रखने को कहा, ताकि शिविर का संचालन निर्बाध रूप से चलता रहे।
इस दौरान एसडीएम बृजेश कुमार और संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।