
रामराज। ग्राम जीवनपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने किसानों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र महिलाओं को उज्जवला गैस के चूल्हे वितरित किये तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्न प्रासन कराया।
रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम जीवनपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
तथा कार्यक्रम में किसानों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र महिलाओं को उज्जवला गैस के चूल्हे वितरित किये तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्न प्रासन कराया। इस दौरान डॉ वीरपाल निर्वाल ने स्कूली बच्चों को सम्मानित कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रारंभ कर रखी है ।

जब तक भारत आत्म निर्भर नही होगा तब तक हम विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान नही बना पाएंगे । इसलिए हम सभी जागरूक, स्वावलंबी एवं सरकार की योजनाओं के लिए अपनी भूमिका को समझें। युवा वर्ग ,महिला शक्ति ,सीनियर सिटीजन सभी के लिए कल्याणकारी योजनाएं है साथ ही हम राष्ट्रवादी विचारों को मजबूत करें और गुलामी की मानसिकता को समाप्त करें। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी , रामकुमार शर्मा जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ , मण्डल अध्यक्ष इंदर सिंह कश्यप ने भी सम्बोधित किया और सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन भजन गायक घनश्याम प्रेमी ने किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी राकेश गौड़, ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, मोहन सैनी, ठाकुर चंद्रपाल सिंह, समाज सेवी जोगेंद्र वर्मा, आशीष शर्मा , अनमोल कपासिया , सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान गोपाल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।