बैंक मित्र केन्द्र लूट में वांछित बदमाश से मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 01 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार

कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बरामद

सिकंदराबाद। एस0पी0 सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस द्वारा संतपुर चौकी से आगे सनौटा नहर की पटरी पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था, उसी समय एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया, परन्तु नही रुका और बदमाश को अपने को घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी| पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

घायल बदमाश की पहचान शैली उर्फ शैलेन्द्र पुत्र जगत सिंह निवासी पीर बियाबानी,थाना सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।

घायल बदमाश को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस बरामद हुआ हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बदमाश के द्वारा 28 नवम्बर को थाना औरंगाबाद के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जिताका में पंजाब नेशनल बैंक मित्र केन्द्र में अपने साथियो के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था| अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक ज़िंदा कारतूस, एक आधार कार्ड एवं एक पैन कार्ड बरामद हुआ है | अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.