अमृतसर: हाल ही में 8 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी धरमिंदर का पुलिस के साथ एनकाउंटर हो गया। पुलिस आरोपी को रिकवरी के लिए मजीठा रोड पर लेकर गई थी, जहां धरमिंदर ने अचानक एक पुलिस जवान की राइफल छीन ली और पुलिस पर तान दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गोली
आरोपी के हथियार उठाने के बाद पुलिस के अधिकारी उसे ललकारने लगे और अपने बचाव में फायरिंग की। इस दौरान गोली धरमिंदर के पैर में लगी। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस कमिश्नर का बयान
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और इस एनकाउंटर में किसी पुलिस कर्मी को कोई चोट नहीं आई।