जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की बिलावर तहसील के कोग-मंडली क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आज (रविवार) दूसरे दिन भी जारी रही। दोपहर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, और उसका शव बरामद कर लिया गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एनकाउंटर के बीच विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में जारी विधानसभा चुनावों के बीच सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। कोग-मंडली में चल रहे इस एनकाउंटर के बाद बनी-बिलावर मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।
दो दिन से जारी सर्च ऑपरेशन में एक जवान शहीद
शनिवार को शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। फायरिंग में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद पटेल शहीद हो गए, जबकि डीएसपी और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर घायल हुए, हालांकि उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। रविवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराकर बड़ी कामयाबी हासिल की है, और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।