रामपुर थाना शहज़ाद नगर पुलिस की मुठभेड़, एसपी अस्पताल पहुंचे, पुलिस ने किया एनकाउंटर

रामपुर। थाना शहजादनगर पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी समीर पुत्र वशीर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। समीर, निवासी ग्राम जुठिया थाना शहजादनगर, पुलिस द्वारा पीछा करने पर भागने की कोशिश कर रहा था। मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।

बरामदगी और कार्रवाई
गिरफ्तार समीर के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, मांस काटने के उपकरण, और काले रंग की हीरो शाइन मोटरसाइकिल (UP22W6331) बरामद हुई। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।

समीर का आपराधिक इतिहास
समीर एक शातिर गोकश अपराधी है, जिसके खिलाफ गौवध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। इनमें 10 नवंबर 2024 को थाना शहजादनगर क्षेत्र में गोकशी की घटना भी शामिल है।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सोहन सिंह, कांस्टेबल कौशल सिंह, राहुल कुमार, विपिन कुमार, जयप्रकाश, और आदित्य तेवतिया शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक की रणनीति
रामपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.