अमृतसर: अमृतसर के मेहता क्षेत्र में रिवॉल्वर रिकवरी के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश रोहित घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कैसे हुई मुठभेड़?
जानकारी के अनुसार, अमृतसर दिहाती पुलिस मेहता के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्रेन के पास रिवॉल्वर की रिकवरी के लिए बदमाश रोहित को लेकर गई थी। इसी दौरान रोहित ने पुलिस पर अचानक फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली रोहित की टांग में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
रोहित पर पहले से थे गंभीर आरोप
रोहित अमृतसर के मेहता में एक दुकान पर हुई फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी था। इस वारदात में शामिल होने के चलते पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के दौरान रोहित ने खुलासा किया था कि उसने एक रिवॉल्वर ड्रेन के पास छुपा कर रखा है, जिसके बाद पुलिस उसे लेकर वहां पहुंची थी।
पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने रोहित के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने का नया मामला भी दर्ज कर लिया है। साथ ही, इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।