कैमरी पुलिस और गौ तस्कर में मुठभेड, गोली लगने से एक गोतस्कर घायल, गिरफ्तार

गोकशी करने वालों के हौसले बुलंद हालांकि पुलिस लगातार गोकशी करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है लेकिन कहीं ना कहीं जनपद में गोकशी होती नजर आ रही है। आपको बता दें कि कैमरे पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कुछ गो तस्कर गौवंशीय पशु का वध करने के प्रयास में लगे है,,जानकारी मिली कि कमुआ नगला पुल के पास गौवंशीय पशु का वध करने के उद्देशय से एक रास बछङा लेकर मय अवैध असलाह के जा रहे है, जिस पर कैमरी पुलिस एक्शन में आ गई और थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचकर दबिश दी उक्त बदमाशो ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।

जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किये जिस पर एक बदमाश इश्तकार के पैर मे गोली मार दी,,जिससे घायल अवस्था मे मौके पर गिरफ्तार किया। जिसको उपचार हेतु पुलिस के साथ अस्पताल भेजा गया जहां रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र ने भी जिला अस्पताल पहुंचे गो तस्कर से पूछताछ की। मौके पर दूसरा बदमाश नाजिम ग्राम रसूलपुर थाना स्वार जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया एवं मौके से मोनिश व सद्दाम निवासीगण टहरी ख्वाजा थाना खजुरिया रामपुर अधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा तथा पूछताछ पर ज्ञात हुया कि बदमाशो द्वारा गौवंशीय मांस को गौस मौहम्मद निवासी ग्राम सोनकपुर थाना टाण्डा जनपद रामपुर को बेचने के लिये दिया जाता है।


गो तस्करो से मौके से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 2 जिन्दा कार 315 बोर व नाल मे फंसा हुआ एक खोखा कार व एक प्लास्टिक के थैले मे पशु काटने के उपकरण, 3 छुरी, एक कुल्हाड़ी एक रेती बरामद किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.