बुलंदशहर में बैंक लुटेरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ , 2 लुटेरे घायल
बैंक लुटेरों और पुलिस के बीच कई राउंड हुई फायरिंग
बुलंदशहर से हेमंत कुमार की रिपोर्ट। आज सुबह तड़के दो दिन पहले बैंक में लूट करने वालों लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से 2 लुटेरे घायल हो गए जबकि एक लुटेरा पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।
बता दें कि 2 दिन पहले नकाबपोश तीन लुटेरों ने बुलंदशहर के इंडियन ओवर सीज बैंक में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 7 लाख 84 हज़ार 400 रुपये की नगदी लूटी थी। और मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद से पुलिस इन लुटेरों की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने सूचना मिलने पर बुलंदशहर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो लुटेरों में भागने के इरादे से पुलिस पर हमला कर दिया। लेकिन पुलिस ने भी बचाव में जवाबी गोली चलाई। बैंक लुटेरों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग हुई
जिसमें पैर में गोली लगने से 2 लुटेरे घायल हो गए जबकि 1 लुटेरा मौके से फरार हो गया। बैंक लुटेरे अहमद और आबिद के पैर में गोली लगी, घायल लुटेरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लुटेरों का तीसरा साथी अंकित फरार हो गया है। पुलिस ने घायल लुटेरों के पास से बैंक से लूटी गई रकम में से 4 लाख 50 हज़ार रुपये की नगदी बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि बाकी रकम लुटेरों के बैंक एकाउंट में जमा है।
पुलिस से लुटेरों के कब्जे से एक पिस्टल एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।