ऐलनाबाद: महिला और बच्चे की जान बचाने पर अरनियांवाली के सरपंच और बिजली यूनियन के प्रधान को सम्मानित किया गया 

ऐलनाबाद (एम पी भार्गव ): गांव अरनियांवाली स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में गांव के दो नौजवानों कृष्ण कुमार खोथ और श्यामलाल खोड को सम्मानित किया गया। इन दोनों ने 16 मार्च को अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए राजकनाल नहर में कूदकर महिला और बच्चे की जान बचाई थी।

राजकनाल नहर में कूदकर महिला और बच्चे को बचाया
गांव के मौजूदा सरपंच कृष्ण कुमार खोथ और बिजली यूनियन के प्रधान श्यामलाल खोड ने 16 मार्च को एक महिला और बच्चे को नहर में कूदते हुए देखा। इस दौरान विधायक भरत सिंह बैनीवाल उनके साथ हनुमानगढ़ से आ रहे थे। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और कृष्ण कुमार खोथ और श्यामलाल खोड ने बिना किसी डर के नहर में कूदकर महिला और बच्चे को बचाया।

सम्मानित करने का उद्देश्य प्रेरणा देना
इस बहादुरी के लिए विद्यालय परिवार ने दोनों को बहादुरी अवार्ड से सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यक्ष निहाल सिंह खोथ ने बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य इन दोनों बहादुर युवाओं से प्रेरणा लेना है और समाज में ऐसे कार्यों को बढ़ावा देना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.