ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने मेडिकल एसोसिएशन व स्टोर संचालकों की बैठक ली, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी

ऐलनाबाद  (एम.पी. भार्गव) : पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने आज थाना परिसर में मेडिकल एसोसिएशन और मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली। इस बैठक में थाना प्रभारी ने मेडिकल स्टोर संचालकों से नशे की दवाइयों की बिक्री पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने और किसी भी हालत में नशीली दवाइयां न बेचने की अपील की।

नशे के कारोबार में संलिप्त मेडिकल स्टोरों पर कड़ी कार्रवाई
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मेडिकल स्टोर संचालकों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी मेडिकल स्टोर संचालक पर नशे की दवाइयां बेचने का आरोप लगता है, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां बेचने वाले स्टोर संचालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गांवों में पुलिस की विशेष निगरानी
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ऐलनाबाद थाने की पुलिस टीमें अब गांवों में जाकर मेडिकल स्टोर संचालकों का सर्वे कर रही हैं। यदि किसी स्टोर पर अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने आसपास के मेडिकल स्टोरों पर ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयां बेचने की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य
इस बैठक में जिला मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान श्री मदनलाल बजाज, सचिव संदीप सिढाणा, ऐलनाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान अरविंद कुमार सहित कई अन्य मेडिकल स्टोर संचालक भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.