ऐलनाबाद थाना पुलिस ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित युवक को गिरफ्तार किया 

ऐलनाबाद,14 फरवरी( एम पी भार्गव) पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला भर में सम्पति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जूटाते हुए नोहर रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना को सुलझाते हुए एक युवक को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र बलकौर सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 ऐलनाबाद जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 6 ऐलनाबाद निवासी पवन पुत्र रघुवीर चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बतलाया था कि वह बीती 6 फरवरी को नोहर रोड़ स्थित एक दुकान के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा करके सामान लेने अंदर चला गया था कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल कोई अज्ञात युवक चोरी कर ले गया था । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना ऐलनाबाद थाना में मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया है । ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक नशा करने का आदि है,नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.