ऐलनाबाद थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुडदंगबाजी कर शांति भंग करने के मामलें में, 8 लोगों को दबोचा 

ऐलनाबाद 12 अप्रैल ( एम पी भार्गव ,).पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थल पर हुंडदग बाजी कर आम लोगों के जीवन में शांति भंग करने के मामलें में जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने पंचमुखी चौक ऐलनाबाद क्षेत्र में नशे की हालत में हडदंगबाजी करने के मामलें में 8 लोगों को काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान पंचमुखी चौक ऐलनाबाद की तरफ जा रहे थी । इस दौरान पुलिस पार्टी जब पंचमुखी चौक ऐलनाबाद के नजदीक पंहुची तो सड़क पर सरेआम पर 8 व्यक्ति आपस मे गुथम-गुथा होकर धक्का- मुक्की कर लड़ाई-झगड़ा करते हुए एक दुसरे को गाली गलौच कर रहे थे । सार्वजनिक जगह पर आम जनता की शांति भंग करने के मामलें में पुलिस पार्टी ने 8 युवकों को गिरफ्तार कर लिया । ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान विक्की उर्फ रितू पुत्र महाबीर सिंह निवासी वार्ड़ नंबर 10 हाल रुप नगर ऐलनाबाद,जग्गा सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी वार्ड़ नंबर 5 ऐलनाबाद,दलबीर सिंह पुत्र छोटू राम निवासी गांव खारिया हाल वार्ड़ नंबर 9 ऐलनाबाद,हरिश कुमार पुत्र मल्लू राम निवासी वार्ड़ नंबर 9 ऐलनाबाद,राजेश कुमार पुत्र घनश्याम दास निवासी वार्ड़ नंबर 10 ऐलनाबाद,तेजपाल पुत्र ऋषि देव निवासी चारापती माधोवपुर बिहार,हाल अनाज मंडी ऐलनाबाद,धीरजपाल पुत्र लुखी ऋषि देव निवासी माधोवपुर,बिहार हाल अनाज मंडी ऐलनाबाद व छिंद्रपाल पुत्र पाला राम निवासी वार्ड़ नंबर 6 ऐलनाबाद के रुप में हुई है । ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में बीएनएस की धारा 194 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । थाना प्रभारी ने बताया कि आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना व सुरक्षित माहौल देना पुलिस की पहली प्राथमकिता है,किसी भी व्यक्ति को कानून के साथ खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.