ऐलनाबाद : निमोद ग्राम में पौष बड़ा का आयोजन, श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

शनिदेव मंदिर में विशेष आयोजन

ऐलनाबाद:  ऐलनाबाद के निमोद ग्राम में इच्छा पूर्ण कष्ट हरण शनिदेव मंदिर में पौष बड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन में 30 किलो दाल के बड़े और 10 किलो सूजी का हलवा बनाकर शनिदेव महाराज को भोग अर्पित किया गया और बाद में प्रसाद वितरण किया गया।

सुंदरकांड का पाठ और उत्साहपूर्ण वातावरण
राजकुमार भार्गव लाडनूं वाले द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने बहुत ध्यान से सुना। शनि मंदिर की विशेष सजावट ने माहौल को और भी आकर्षक बना दिया। रिमझिम बारिश के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आयोजन में भाग लिया, और खासकर माता बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आयोजन में प्रमुख व्यक्ति शामिल रहे
इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें किसनलाल मुंड, दिनदयाल जांगिड़, छिगनलाल जांगिड़, भागीरथ प्रजापत, राजकुमार घंसवा, विनोद चौहान, गोपीराम भाकर, गणेश अग्रवाल, जुगल शर्मा, शिव प्रसाद प्रजापत, राजकुमार स्वामी, यासीन खां, राजकुमार अग्रवाल, केलाश शर्मा, मनोज भार्गव, भवानी सेन, सरवन अग्रवाल, श्याम सैनी, मुन्नालाल भार्गव, विमल भार्गव, कुंदनमल भार्गव, अशोक भार्गव, राम श्याम भार्गव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.