ऐलनाबाद: शहर के डबवाली रोड स्थित सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज और सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. भूषण मोंगा, कार्यकारी प्राचार्य अनंत कथुरिया और प्राध्यापिका श्रीमती दीपशिखा ने की। महाविद्यालय में इस अवसर पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य प्रवक्ता श्रीमती डॉली मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को स्वच्छता और स्वस्थता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्राचार्य डॉ. भूषण मोंगा ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर निबंध लेखन प्रतियोगिता
इस मौके पर महाविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राध्यापिका दीपिका, प्राध्यापिका सीमा और प्राध्यापिका आराधना ने की। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया, और सभी ने अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा
प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की किरण ने प्रथम स्थान, बीकॉम प्रथम वर्ष की जश्मन ने द्वितीय स्थान, और बीए प्रथम वर्ष की रवीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रथम स्थान पर सोमती, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी, और तृतीय स्थान पर आस्था रही। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्राध्यापिका श्रीमती शेरीन और प्राध्यापक श्री जगदीश कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
समारोह का समापन और छात्राओं का सम्मान
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय में बालिका सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने का एक अहम प्रयास था।