ऐलनाबाद: एफडी के नाम पर 25 हजार की ठगी, एसबीआई बैंक का सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
रानियां थाना पुलिस की कार्रवाई, धोखाधड़ी की रकम की गई बरामद
ऐलनाबाद, (एम.पी. भार्गव): नजदीकी कस्बा रानियां थाना पुलिस ने एफडी करवाने के नाम पर 25 हजार रुपए की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसबीआई बैंक जीवन नगर में कार्यरत एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान अजय पुत्र रिछपाल, निवासी गांव बणी जिला सिरसा के रूप में
रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अजय कुमार पुत्र रिछपाल निवासी गांव बणी, जिला सिरसा के रूप में हुई है। अजय वर्तमान में एसबीआई बैंक, जीवन नगर में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है।
एफडी कराने के नाम पर लिया था पैसा, बाद में ओटीपी लेकर अकाउंट से ट्रांसफर कर लिए रुपए
पीड़ित राजेश कुमार पुत्र संदीप कुमार, निवासी गांव बणी, ने शिकायत में बताया कि 18 अक्टूबर 2023 को वह जीवन नगर स्थित एसबीआई बैंक में एफडी करवाने के लिए गया था। वहां उसे अजय कुमार मिला, जिसने बैंक में एफडी करवाने का झांसा देकर राजेश से 25 हजार रुपए ले लिए।
शाम को अजय ने फोन कर कहा कि एफडी दोबारा करनी है, और पैसे खाते में लौट आए हैं। उसने राजेश से ओटीपी नंबर मांग लिया, और जैसे ही ओटीपी साझा किया गया, 25 हजार रुपए अजय ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
यूनो ऐप से जांच में खुलासा, न एफडी हुई और न पैसे बचे
राजेश ने जब यूनो एप के माध्यम से अपने बैंक खाते की जांच की, तो न एफडी की कोई जानकारी मिली और न ही खाते में पैसे थे। इसके बाद राजेश को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसने रानियां थाने में शिकायत दी।
जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार, ठगी की राशि बरामद
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी को जीवन नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और धोखाधड़ी की गई राशि भी बरामद कर ली गई है।
आगे की पूछताछ जारी, अन्य संलिप्त लोगों पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। अगर इस मामले में कोई अन्य व्यक्ति भी संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।