ऐलनाबाद: संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शहर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस ने बीती 10 जनवरी 2025 को शहर के भादरा बाजार क्षेत्र में चलती रिक्शा से करीब 11 किलो 340 ग्राम काजू से भरा टीन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी रानियां गेट, सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रवेश गोयल पुत्र स्व. श्री प्रेम सुखदास, निवासी द्वारकापुरी सिरसा की शिकायत पर शहर थाना सिरसा में चोरी का मामला दर्ज किया गया था।
चोरीशुदा संपत्ति की बरामदगी
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई संपत्ति को बरामद किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।