बदायूँ। सहायक श्रमायुक्त अजीत कुमार कनौजिया ने बताया कि जनपद बदायूँ में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक और बालिकाओं को अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम अधकटा नजराना, तहसील नवाबगंज जनपद बरेली में 2024-25 हेतु कक्षा 06 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाआें) एवं कक्षा 09 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाआें) के प्रवेश हेतु जनपद बदायूँ के पात्र इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑफ लाईन आवेदन आमत्रित किये जा रहे हैं। आवदेन पत्र दिनांक 05.01.2024 से दिनांक 20.01.2024 तक किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, बदायूँ/बेसिक शिक्षा अधिकारी, बदायूँ और जिला प्रोवेशन अधिकारी, बदायूँ से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र संलग्नकों सहित दिनांक 20.01.2024 की सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, क0 न0 26 कलैक्ट्रेट परिसर बदायूँ में जमा किये जायेगें।
उन्होंने आवेदन की पात्रता के सम्बंध में बताया कि अद्यतन पंजीकृत एवं नवीनीकृत श्रमिक जिनका दिनांक 31.12.2023 को कम से कम 03 वर्ष पुराना पंजीयन हो के अधिकतम दो बच्चों तक।कक्षा 06 में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार की जन्मतिथि 01.05.2012 से पहले और 31.07.2014 के बाद नही होना चाहिए। कक्षा 09 में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार की जन्मतिथि 01.05.2009 से पहले और 31.07.2011 के बाद नही होना चाहिए। कोविड के कारण अनाथ बच्चे, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) हेतु पात्र बच्चे। सभी वर्गा के लिए आरक्षण नियमानुसार देय होगा।
उन्होंने इसकी विशेषताओं के बारे में बताया कि सभी आधुनिक सुविधाओं युक्त निःशुल्क गुणवत्तापुरक सह-शैक्षणिक आवासीय विद्यालय। बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास एवं निःशुल्क मेस की व्यवस्था। बालक एवं बालिकाओं के सर्वागीण विकास के लिए स्पोर्टस व खेलों का प्रमोशन एवं सांइस और कम्प्यूटर लैब एवं लाइब्ररी की सुविधा हरियाली से परिपूर्ण एवं सुरक्षित विद्यालय कैम्पस है।उन्होंने आवश्यक अभिलेख के सम्बंध में बताया कि निर्माण श्रमिक होने की दशा में अद्यतन नवीनीकृत स्वप्रमाणित निर्माण श्रमिक कार्ड एवं कार्य प्रमाध पत्र तथा अनाथ होने की दशा में माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र की स्वःप्रमाणित प्रति। अभ्यर्थी के जन्म प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण की स्व प्रमाणित प्रति तथा 03 पासपोर्ट साइज फोटो अभ्यर्थी के माता और पिता के आधार कार्ड स्वप्रमाणित प्रति है।उन्होंने परीक्षा की तिथि व समय के सम्बंध में बताया कि दिनांक 08 फरवरी 2024 दिन बृहस्पतिवार समय प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक की जाएगी।