उपभोक्ताओं का शोषण बंद करे बिजली विभाग, किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

रामपुर। रामपुर मंगलवार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल रामपुर माल गोदाम कार्यालय पर एकत्रित हुए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के बाद पांच सूत्रीय ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा इससे पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा बिजली विभाग किसानों और उपभोक्ताओं का शोषण कर रहा है क्योंकि शासनादेश है शहरी क्षेत्र में 24 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और कृषि क्षेत्र को 10 घंटे निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाए लेकिन जिले के ज्यादातर बिजली घर ग्रामीण क्षेत्रों में 5 से 6 घंटे और कृषि क्षेत्र में मात्र 2 घंटे आपूर्ति कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा कैमरी बिजली घर क्षेत्र में बहुत से संविदा कर्मी उसी फीडर पर तैनात हैं

जिसके वह रहने वाले हैं जबकि नियम अनुसार कोई भी संविदा कर्मी उसे विद्युत वितरण खंड में तैनात नहीं किया जा सकता जहां का वह रहने वाला हो यह संविदा कर्मी अपनी मनमानी करते हैं और कई कई दिन तक लाइन को सही नहीं करते जिसको किसी कीमत सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद तौसीफ जमील राजू उजमा खान जीनत खान मोहम्मद फरमान नासिर अली मोहम्मद समीर शैज़ान विनय कुमार दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.