फरीदाबाद : डिफॉल्टरों से 490 करोड़ रुपये की वसूली
फरीदाबाद बिजली निगम ने अब तक डेढ़ लाख से अधिक डिफॉल्टरों से 490 करोड़ रुपये की वसूली की है। इनमें से कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन अभी चालू हैं, जिन पर 170.72 करोड़ रुपये का बकाया है। वहीं, जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन लंबे समय से कटे हुए हैं, उन पर 320.11 करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है।
सरकारी विभागों पर भी बड़ा बकाया
फरीदाबाद बिजली निगम पर केवल निजी उपभोक्ताओं का ही नहीं, बल्कि सरकारी विभागों का भी बड़ा बकाया है। कई सरकारी विभागों पर 22.6 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। ये विभाग समय-समय पर बकाया बिलों का भुगतान करते रहते हैं, लेकिन फिर भी काफी राशि बकाया बनी हुई है।
बिजली चोरी के मामले और कार्रवाई
फरीदाबाद में कई डिफॉल्टर बिजली चोरी करके बिजली निगम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई मामले सामने आए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए बिजली निगम अब पूरी तरह से तैयार है।
नए साल में वसूली पर फोकस
अब नए साल में फरीदाबाद बिजली निगम ने अपनी प्राथमिकता में वसूली को सबसे ऊपर रखा है। अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल ने सभी कार्यकारी अभियंताओं से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं। डिफॉल्टरों पर कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है, ताकि बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित हो सके।