ऐलनाबाद पैक्स के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न

सर्वसम्मति से हुए पदों का चुनाव

ऐलनाबाद, 24 दिसंबर। स्थानीय अनाज मंडी स्थित दी ऐलनाबाद मार्केटिंग सोसाइटी के कार्यालय में आज भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमीरचंद मेहता और कोऑपरेटिव बैंक सिरसा के डायरेक्टर मोहनलाल झोरड़ की उपस्थिति में ऐलनाबाद पैक्स के प्रधान पद का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में ढाणी शेरावाली के रमेश कुमार बरावड़ को सर्वसम्मति से प्रधान और कर्मशाना के राजेराम सहू को उपप्रधान चुना गया।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान
चुनाव के बाद दोनों प्रमुख अतिथियों और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद उनका मुंह मीठा करवा कर बधाई दी गई। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी बलराम निरीक्षक सहकारी समितियां ऐलनाबाद-1, अनिल सिहाग पैक्स प्रबंधक, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नत्थूराम वर्मा, सरपंच सत्यनारायण बशीर, पूर्व सरपंच सुखपाल चोटिया, पूर्व सरपंच गौरीशंकर मन्डा, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिहाग, सरपंच प्रतिनिधि मलूक सिंह, शाखा प्रबंधक बलबीर झोरड़, कृष्ण कुमार सुथार, पन्नाराम सिहाग, महावीर सिंह, जीतराम चालिया, विशाल, मनप्रीत कौर और सुलोचना देवी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.