सिकंदराबाद। क्षेत्र के गाँव शेरपुर से बारात लेकर जा रही ईको कार के कपला नहर में गिरने से दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।मौक़े पर पहुची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दो लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। पांच साल की एक मासूम समेत तीन लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को क्षेत्र के गाँव शेरपुर से एक बारात अलीगढ़ के पिसावा जा रही थी। कुछ बाराती ईको कार में सवार होकर बारात में जा रहे थे। जैसे ही ईको कार बुलंदशहर के जहांगीरपुर के पास पहुची वहाँ पर बारिश के कारण अनियंत्रित होकर कपला नहर में गिर गयी। जिससे कार में सवार अंजली, कांता और मनीष की पानी में डूबने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी पाकर मौक़े पर पहुँचे डीएम-एसएसपी ने एसडीआरएफ को बुलाया। एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू करके दो लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। हादसे की शिकार हुई कार में 8 लोग सवार बताये जा रहे हैं। पांच साल की एक मासूम समेत तीन लोगों की अभी तलाश जारी है।
