सिकंदराबाद- नगर के मौहल्ला पत्थर वाड़ा स्थित शास्त्री पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं परीक्षा परिणाम समारोह पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र स्वरूप सक्सेना की अध्यक्षता में सपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रमुख समाज सेवी अनिरुद्ध शास्त्री ने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्ति का मौलिक अधिकार है। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव मोहन शर्मा ने कहा कि अभिभावक व शिक्षक दोनो जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तभी हमारे बच्चे मुख्य लक्ष्य तक पहुचेंगे।
विशिष्ट अतिथि इ0 सुनील शर्मा,दीपक गौड़,अनिल शास्त्री ने बच्चों को शिक्षा के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। स्कूल प्रबंधक पूनम शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व बच्चों को आशीष वचन दिए।बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य भागवती देवी ने परीक्षाफल घोषित किया एवं बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर लता शर्मा, पूनम यादव,नीतू सिंह,प्रज्ञा शर्मा, कविता, भूमिका चौधरी, नैना,निशा,मीमांशा, रोली, सायमा, निकिता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुनमुन सिंह ने किया।