लखनऊ : बैंकों का 754 करोड़ रुपये हड़पने वाले पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पूछताछ की ।
बता दें कि ईडी ने हाल ही में विनय तिवारी के लखनऊ, गोरखपुर, नोएडा, अहमदाबाद और गुरुग्राम के ठिकानों पर छापा मारा था, जिसके बाद उन्हें नोटिस देकर राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में तलब किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने विनय तिवारी से करीब आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद जाने दिया। उन्हें अगले सप्ताह कुछ दस्तावेजों के साथ दोबारा आने की हिदायत दी गयी है।