जिलाधिकारी, रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर की अध्यक्षता में भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा समन्वय पूर्वाभ्यास

रामपुर: आज दयावती मोदी एकेडमी, रामपुर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास की अध्यक्षता जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की, जिसमें जिला अग्निशामक विभाग, चिकित्सा विभाग एवं एनसीसी कैडेटों ने सक्रिय भागीदारी की।

मॉक ड्रिल के उद्देश्य एवं लक्ष्य:
आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा: राज्य एवं जनपदों की आपदा प्रबंधन योजना और संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (#SOP) की समीक्षा की गई।
Incident Response System (IRS): विभिन्न हितधारकों की भूमिकाओं एवं जिम्मेदारियों का परीक्षण करना और प्रतिक्रिया तंत्र में IRS की उपयोगिता को संस्थागत बनाना।
आपातकालीन सहायता कार्यों का समन्वय: जनपद स्तर पर आपातकालीन सहायता कार्यों हेतु विभिन्न हितधारकों के मध्य समन्वय सुनिश्चित करना।
जन-जागरूकता: मीडिया, स्थानीय निकायों, गैर सरकारी संगठनों और समुदाय को शामिल कर जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करना।
संसाधनों की पहचान: संसाधनों, संचार माध्यमों, और प्रतिक्रिया क्षमताओं में परिलक्षित कमियों की पहचान कर आवश्यकतानुसार सुधार करना।

earthquake-and-fire-safety-coordination-rehearsal-under-the-chairmanship-of-district-magistrate-rampur-and-superintendent-of-police-rampurइस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थितियों में प्रभावी प्रतिक्रिया को सुनिश्चित करना और समुदाय को तैयार करना था। अधिकारियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों को जारी रखने की आवश्यकता बताई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.