गलत रूट पर मिले ई-रिक्शा होंगे सीज, मेरठ ट्रैफिक पुलिस आज से चलाएगी अभियान, शहर को 4 जोन में बांटकर तय किए गए हैं रूट

मेरठ: शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नई योजना तैयार की है। अब से, गलत रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा और टेंपो को सीज किया जाएगा। शहर को चार जोन में बांटकर इन जोनों के भीतर निर्धारित रूट पर ही ई-रिक्शा और टेंपो चलने होंगे। इस अभियान की शुरुआत आज से हो रही है और बिना स्टीकर वाले ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शहर को चार जोन में बांटा गया
मेरठ शहर की सड़कों की कैपेसिटी केवल 5 हजार ई-रिक्शा और टेंपो की है, लेकिन वर्तमान में 20 हजार से अधिक ई-रिक्शा और टेंपो दौड़ रहे हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर को चार जोन में बांटकर इन जोनों के लिए निर्धारित रूट तय किए हैं। इन रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाए गए हैं, जो उनके चलने की अनुमति को प्रमाणित करते हैं।

3436 ई-रिक्शा पर लगाए गए स्टीकर
16 सितंबर से ट्रैफिक पुलिस ने चारों जोन में 3436 ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाए थे। अब बुधवार से, ट्रैफिक पुलिस बिना स्टीकर वाले ई-रिक्शा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही ने बताया कि जो ई-रिक्शा जिस रूट पर चलने के लिए अलॉट किए गए हैं, उन्हें उसी रूट पर चलना होगा। अगर कोई ई-रिक्शा निर्धारित रूट से बाहर पाया गया, तो उसे सीज कर दिया जाएगा।

आगे टेंपो के रूट भी तय होंगे
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि पहले चरण में ई-रिक्शा के रूट तय किए गए हैं, इसके बाद टेंपो के लिए भी रूट निर्धारित किए जाएंगे। पुलिस का उद्देश्य मेरठ को जाम फ्री बनाना है, और इसके लिए यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है।

मेरठ ट्रैफिक पुलिस की यह पहल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में मदद करेगी और जाम की समस्या से निजात दिलाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.