बदायूँ: 24 दिसम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अभिरक्षक शत्रु सम्पत्ति, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 25वीं ई-नीलामी के तहत बदायूँ जनपद के ग्राम-मोहल्ला कबूलपुरा/बाहर चुंगी परगना-सवर की शत्रु सम्पत्तियों को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग के माध्यम से विक्रय किया जाएगा।
नीलामी प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने बताया कि यह नीलामी “जैसा है, जहां है” और “जो कुछ है, वह है” के आधार पर की जाएगी। इस ई-नीलामी का आयोजन एम.एस.टी.सी. पोर्टल पर किया गया है, जहां निविदा आमंत्रण के लिए सारी जानकारी लोड की जा चुकी है।
नीलामी का समय
यह ई-नीलामी 31 दिसम्बर, 2024 को सुबह 11:00 बजे से प्रारम्भ होकर सांय 4:00 बजे तक चलेगी।