रामपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसपी सिंह की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण/वीएचएनडी कार्यक्रम के अन्तर्गत डीडब्लूआर की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मॉनिटरिंग फीडबैक द्वारा अवगत कराया गया कि आरआई/वीएचएनडी सत्र स्थल पर एएनएम लालपुर सैदनगर अर्चना सक्सेना एवं एएनएम निपानिया रजपुरा लक्ष्मी के पास किसी भी प्रकार की लांजिस्टिक उपलब्ध नहीं पायी गयी।
उन्होंने बताया कि यह कार्य की लापरवाही एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम में शिथिलता दर्शाता है इसलिए अर्चना सक्सेना, एएनएम, लालपुर, सैदनगर एवं लक्ष्मी, एएनएम, निपानिया, रजपुरा का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गयी है।