श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मीरापुर व रामराज हुआ राममय, इस दौरान चारो ओर मची है राम नाम की धूम
मीरापुर। कस्बे के सत्संग भवन,राम मंदिर,पंचमुखी शिव मन्दिर,पंचायती मन्दिर, मंगू राडी मन्दिर, बाला जी मन्दिर व रामराज के सनातन धर्म मन्दिर, शिव चौक, फिरोजपुर शिव मंदिर को दुल्हन की तरह सजाकर सुंदरकांड का पाठ करने के साथ ही राम भक्तों ने किया भजन कीर्तन। इस दौरान राम भक्तों ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। व्यापारियों ने कस्बे के बाजार को दुल्हन की तरह सजाकर बाजार को भव्य रूप देकर राम नाम का गुणगान किया तथा व्यापारी अनिल नन्दवानी, अमित रस्तौगी, आदित्य गुप्ता, अमित राजवंशी, मोहित गर्ग, अमित डागा, रवीश रस्तोगी, सौरभ डागा, अभिनव वर्मा,आशी सिंघल, मधुरबेन छाबड़ा, रोहित सिंघल,राजन माहेश्वरी,शिवम अग्रवाल, रुचिन शारदा, अंकुर अरोरा, दीपक प्रजापति, रोमी, आकाश रस्तौगी, गगन रस्तौगी व अभिषेक गर्ग, विकास गोयल, जितेन्द्र उत्सव, मनोज मदान आदि व्यापारियों ने प्रतिष्ठानो व राम अनुयायियों को चाय-पकौडी, हलवा, समौसे व लड्डुओं का व प्रसाद वितरण किया तो ट्रांसपोर्टर अमित मित्तल, गौरव मित्तल व पार्थ मित्तल ने सत्संग भवन में कढ़ी-चावल व हलवे का भंडारा कर प्रसाद वितरण किया। तो वही रामराज इंस्पेक्टर सीता सिंह ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही रामराज के स्टेटबैंक के निकट एसएसआई शैलेन्द्र सोलंकी, एसआई राकेश कुमार, देवकीनन्दन सिंह व अमन सिंह सहित कांस्टेबल अमित यादव, प्रशांत कुमार, एशवीर सिंह, राजेन्द्र बंसल सहित समस्त स्टाफ के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया। इस दौरान मीरापुर के डिप्टी हाऊस के समाजसेवी पंकज सिंघल व आशु सिंघल ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सनातनियों को श्री रामलला के दर्शन हो सकेंगे हमारे पूर्वज अयोध्या में राम मंदिर बनने का इंतजार कर रहे थे जिनका सपना अब जाकर साकार हुआ है।जो कि सभी सनातनियो के लिये गर्व की बात है।