डीएम ने देर रात्रि भ्रमण के दौरान शेल्टर होम, रैन बसेरा का निरीक्षण किया तथा जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

ठंडक से बचाव हेतु सभी पात्र व्यक्तियों को वितरित किया जाए कंबल

बदायूं। मंगलवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा के साथ देर रात पुलिस लाइन चौराहा, प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित शेल्टर होम, रोडवेज बस स्टैंड, जिला महिला अस्पताल पर स्थित रैन बसेरों और अलाव आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। डीएम ने पुलिस लाइन चौराहे पर छोटा अलाव जलते मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़ा अलाव जलवाने के निर्देश दिए। जिला महिला चिकित्सालय में 100 शैय्या मातृ एवं शिशु में लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, पीएसी वार्ड आदि का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक एवं स्टाफ की जानकारी ली। वहां पर उपस्थित लोगों से व्यवस्थाओं के संबंध में भी पूछा।

During late night visit, DM inspected shelter home, night shelter and distributed blankets to the needy

जिलाधिकारी ने शेल्टर होम, रैन बसेरा में आगंतुक रजिस्टर से मिलान करते हुए सभी रुके हुए व्यक्तियों के बारे में जाना तथा उन्हें दी जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। रात्रि भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने शेल्टर होम, रैन बसेरा के निकट गरीब और असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए एवं पात्र व्यक्ति कंबल पाने से छूट न जाए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा एवं शेल्टर होम में निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.