अलवर : अलवर में हनुमान सर्किल से रामगढ़ की ओर जाने वाले NH 248 A पर सुबह करीब 7:00 बजे एक डंपर अचानक सड़क में धंस गया। घटना के दौरान ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए डंपर केबिन से कूद पड़ा, लेकिन किसी की जान नहीं गई। मौके पर देखा गया कि डंपर लगभग 26 फीट नीचे धंस चुका था।
सड़क की गुणवत्ता पर उठे सवाल
यह सड़क 180 करोड़ की लागत से बनी थी, लेकिन केवल पांच सेकंड में डंपर सड़क में धंस गया। यह सड़क NH 248 A है, जो केंद्र सरकार के तहत आती है और इसे पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान बनाया गया था। इस सड़क के निर्माण के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया।
अधिकारियों पर सवाल और संभावित नुकसान
यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि डंपर ओवरलोड था या अंडरलोड, लेकिन अगर डंपर के स्थान पर कोई सवारी से भरी बस या स्कूल बस होती, तो कई जानें जा सकती थीं। इस घटना ने सड़क की सुरक्षा और निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस और क्रेन की मदद से जाम खुलवाया गया
घटना के बाद दिल्ली रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। इसके साथ ही डंपर को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.