तिजारा, अलवर – तिजारा पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शिवराज सिंह शेखावत के कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों के चलते राजस्थान के एक इनामी गौ तस्कर अख्तर येको गिरफ्तार किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई की सराहना करते हुए योगी आर्मी संगठन के सदस्यों ने तिजारा डीएसपी कार्यालय पहुंचकर श्री *शिवराज सिंह शेखावत* का सम्मान किया।
योगी आर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि डीएसपी शेखावत की तत्परता और प्रभावी रणनीति के कारण क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लग रही है। संगठन के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन की इस सफलता को गौ रक्षा के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और आशा जताई कि भविष्य में भी इसी तरह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान संगठन के प्रमुख सदस्यों ने डीएसपी शेखावत को *सम्मान-पत्र और शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया*। उन्होंने पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का संकल्प भी लिया।
गौरतलब है कि राजस्थान में गौ तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है और इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। तिजारा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
जिसमें पंचायत समिति प्रधान जे. पी. यादव, योगी आर्मी संगठन के अध्यक्ष आशुतोष त्यागी , उपाध्यक्ष जस्सू जी महाराज, उपाध्यक्ष गयाशी राम गुप्ता , महामंत्री अजय पाल , कोषाध्यक्ष मूल सिंह शेखावत, श्री प्रकाश पहलवान जी , रोहित कौशिक, राजेंद्र सैनी , राकेश सैनी , देवेंद्र शर्मा , विनोद दहिया , गुलशन जाजोरिया ।