सोनभद्र: रिहंद जलाशय का जलस्तर बढ़ने के कारण रिहंद डैम के 7 फाटक खुले

सोनभद्र: लगातार हो रही वर्षा के चलते रिहंद जलाशय का जलस्तर बढ़ने के कारण आज, 28 अगस्त 2024 को शाम के समय, रिहंद डैम के 7 फाटक (गेट संख्या – 4, 5, 6, 7, 8, 9, और 10) खोले गए हैं। इस क्रम में ओबरा डैम के भी 7 फाटक (गेट संख्या – 4, 5, 6, 7, 8, 9, और 10) खोले गए हैं।

रिहंद डैम से कुल 70,900 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है, जबकि ओबरा डैम से 72,600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा स्थिति की सतत निगरानी की जा रही है।

यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है ताकि जलाशयों के उच्च जलस्तर के कारण किसी प्रकार की आपदा से बचा जा सके। स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग अलर्ट पर हैं और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.